पीयूष जायसवाल,नागदा। मध्यप्रदेश में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है. आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है. उज्जैन जिले में एक दृष्टिबाधित महिला से गैंगरेप की वारदात हुई है. पड़ोस के रहने वाले युवकों ने ही घिनौनी करतूत की है. महिला में अपने बेटे और बहू के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है.

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला उन्हेल थाना क्षेत्र के गांव लसूडिया चूहड़ का जहां, दृष्टिबाधित महिला जिसकी उम्र करीब 40 से 45 वर्ष है. 3 दिन पहले रात में घर आसपास रहने वाले चार युवकों ने घर में घुसकर जबरजस्ती गैंगरेप किया. महिला में अपने बेटे और बहू के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने चारों आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

MP में दो नाबालिग बहनों ने लगाई फांसीः दोनों के शव पेड़ पर लटके मिले, घर से इस काम के लिए निकली थी

थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई है. यह घटना 3 दिन पहले की है. महिला जब घर से बाहर बाथरूम के लिए निकली थी, तभी पड़ोस में रहने वाले 4 लोगों ने घर में घुसकर बारी बारी से गैंगरेप किया. महिला दृष्टिबाधित है. पहले उसे दिखाई देता था, लेकिन धीरे-धीरे दिखना कम हो गया है. अब उसे बिल्कुल कम दिखाई देता है.

Cyclone Biparjoy का MP में भी दिखेगा असर: राजस्थान से करेगा एंट्री, तेज हवा के साथ होगी बारिश

महिला के पति की मौत हो चुकी है. उसका बेटा ठेला लगाता है. महिला ने घटना की जानकारी अपने बेटे और बहू को दी. जिसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है, जो उनकी तलाश कर रही है. गिरफ्तारी के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.

यहां लव जिहाद नहीं, बदला धर्मः मुस्लिम युवक ने शादी के लिए अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में हिंदू रीति से की शादी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus