संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्यप्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। राजधानी भोपाल में भी कई अस्पताल ऑक्सीजन की किल्लत बताकर मरीजों को डिस्चार्ज लेने का दबाव बना रहे हैं।

ऑक्सीजन की कमी से उपजे हालात को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने चिंता जताई है। ट्वीट कर उन्होंने पूछा कि जबलपुर में क्या होगा ? उन्होंने सरकार द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम कलेक्टरों को देने के फैसले पर एक बार फिर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जबलपुर में निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो सकेगी।

विवेक तन्खा ने मांग की है कि सुप्रीमकोर्ट ऑक्सीजन इमरजेंसी घोषित करे। इसके साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट के जरिए माइक्रो मॉनीटरिंग शुरू करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पास अब वक्त नहीं है।