कुमार इंदर, जबलपुर।  मध्‍य प्रदेश में नए साल में बिजली महंगी (Madhya Pradesh Power Tarrif) हो गई है। अब हर यूनिट पर 14 पैसे फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) व दो पैसे प्रति यूनिट विद्युत उपकरण पर इजाफा हुआ है। नई दरों पर विद्युत नियामक आयोग ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। अब हर यूनिट पर 14 पैसे एफसीए लिया जाएगा जबकि पहले एफसीए ऋृणात्मक सात पैसे था। बिजली के टैरिफ बढ़ाने पर सांसद विवेक तंखा ने सरकार पर निशाना साधा है। 

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ का अल्टीमेटम पूरा लेकिन सिर्फ 65% मंडलम कमेटियों का हो पाया गठन, कांग्रेस के कई जिलाध्यक्षों पर गाज गिरना तय, 230 मे से 150 विधानसभा सीटों पर ही मंडलम कमेटियां बन पाई 

सांसद विवेक तंखा ने कहा कि कोरोना की मार से गरीब तपका पहले से ही परेशान है। लोगों के पास इलाज के लिए पैसे  नहीं है। टैरिफ बढ़ाने का यह वक्त सही नहीं है। कुछ समय के लिए सरकार को टैरिफ बढ़ाने का फैसला टालना चाहिए। लोगों पर भार डालने का यह सही वक्त नहीं है। मैं वित्त आयोग को प्रदेश की जनता की ओर से लेटर भेजूंगा।

इसे भी पढ़ेः MP Politics Breaking: शिवराज सरकार की ‘जासूसी’ करेगी कांग्रेस, बीजेपी बोली- कांग्रेस के पिंड में ही जासूसी करना है 

बता दें कि जनवरी से 31 मार्च तक बढ़ी हुई दर लागू होगी। मध्‍य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से इसके बाद नया प्रस्ताव भेजा जाएगा। सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल के अनुसार उपभोक्ता पर नए साल में बिजली महंगी होने से आर्थिक बोझ पड़ेगा।

इसे भी पढ़ेः MP Panchayat Election: परिसीमन के बाद भोपाल में 35 नई पंचायतों का गठन, अब जिले में कुल 222 पंचायतें, पंचायत चुनाव में हो सकता है ‘खेला’ 

एफसीए बढ़ने का असर यह होगा कि इस पर लगने वाला बिजली उपकर भी उपभोक्ता को देना होगा। पहले यह उपकरण एफसीए पर 12 फीसद लिया जाता था। अब बिजली उपकरण पर बिल में भी दो पैसे प्रति यूनिट अलग से देय होगा। 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ता को कुल मिलाकर अब हर महीने 47 रुपये अतिरिक्त अदा करने होंगे। मध्‍य प्रदेश में शुक्रवार को विद्युत नियामक आयोग ने फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट को बढ़ाने की मंजूरी दी है।

इसे भी पढ़ेः हाथ की नस काटकर पुल से कूद गई 12वीं की छात्रा, बोर्ड का पेपर बिगड़ने से तनाव में छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus