भोपाल/ग्वालियर/जबलपुर। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम का एनकाउंटर कर दिया है। इस पर यूपी से लेकर एमपी तक सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी जहां पुलिस की कार्रवाई की तारीफ कर रही है, वहीं कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट विवेक तंखा ने सवाल उठाते हुए बीजेपी पर हमला बोला है।
विवेक तंखा ने कहा एनकाउंटर बहुत अच्छी बात है। बीजेपी से इस तरह की बातों की ही उम्मीद की जा सकती है। मैं इन बातों पर टिप्पणी नहीं करता हूं, लेकिन यह बहुत सीरियस मामला है, यह इन्वेस्टिगेशन की बात है। बीजेपी का जो पूरा रुख है उसके अनुसार वह ना ही इंस्टिट्यूशन के प्रति वफादार है और ना ही वह इन्वेस्टिगेशन के प्रति वफादार है। उन्हें तो अपनी पार्टी और अपनी टीआरपी से मतलब है, उसमें जो भी सामने आ जाए वही अच्छी हो जाती है।
वहीं धर्माचार्यों द्वारा मंच के जरिए हिंदू राष्ट्र की मांग और संविधान में बदलाव की मांग को लेकर विवेक तंखा ने कहा कि भारत का संविधान बहुत सोच समझकर विद्वान लोगों ने बनाया था। हम लोग चाहते हैं कि उसी विधिवतता से देश चले। भारत के संविधान में जब भी परिवर्तन होगा भारत का संसद करेगा, सड़क पर लोग नहीं करेंगे।
MP में जानलेवा हुआ कोरोना: भोपाल में कोविड से एक मरीज की मौत, 24 घंटे में मिले 51 केस
मंत्री तोमर ने कहा– जहां भाजपा की सरकार है वहां कानून का राज है
माफिया अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जहां भाजपा की सरकार है वहां कानून का राज है। अपराधियों के साथ जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए उसमें भाजपा की सरकारें कोई कंजूसी नहीं करती।अतीक अहमद का बेटा उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी था। एनकाउंटर के लिए नरेंद्र सिंह तोमर ने यूपी पुलिस को बधाई दी है।
उमा भारती बोलीं- पापियों का यही अंत होता है
वहीं अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए यूपी एसटीएफ का अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि पापियों का यही अंत होता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक