कुंदन कुमार/पटना: दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत पर सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सेवा का परिणाम है. लोकसभा चुनाव की शुरुआत में विपक्ष ने कुछ भ्रम पैदा करने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने सब कुछ अच्छे से समझ लिया. हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में बीजेपी की जीत इसी का प्रमाण है. अब बिहार की बारी है, यहां भी हम फतेह हासिल करेंगे.
‘पूरी ताकत के साथ लड़ेगी चुनाव’
वहीं, विवेक ठाकुर ने 2025 के चुनाव में दिल्ली की जीत के असर पर कहा कि निश्चित रूप से इसका असर 2025 बिहार विधानसभा के चुनाव में दिखेगा. वहीं, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं के सवाल पर कहा कि जैसा कि मैंने पहले कहा कि हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार की बारी है. बीजेपी बिहार में भी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भारतीयों के अपमान पर बिहार कांग्रेस का हल्ला बोल, पटना की सड़कों पर किया प्रदर्शन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें