वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में चल रही बहस अब पोस्टर वॉर में उतर आई है. दिल्ली की सड़कों में वक्फ बिल के खिलाफ वोट करने वाने विपक्षी दलों के सांसदों के विवादित हाेर्डिंग लगाए गए हैं. इनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सपा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) समेत कई विपक्षी नेता शामिल हैं. इन होर्डिंग में सांसदों को ‘वतन और धर्म का गद्दार’ बताया गया है. साथ ही, वक्फ बिल का विरोध करने को राष्ट्रद्रोह से जोड़ने की कोशिश की गई है.
नाबालिग लड़की से रेप और हत्या के आरोपी गैंगस्टर ने किया सुसाइड, सेंट्रल जेल के टॉयलेट में लगाई फांसी

सदन में वक्फ बिल के खिलाफ मतदान करने वाले विपक्षी सांसदों को “देशद्रोही” और “राष्ट्र-विरोधी” बताया जा रहा है. इनमें मुख्य रूप से राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेता विशेष रूप से निशाने पर हैं. इन पोस्टरों ने राजधानी की राजनीति में हलचल मचा दी है.
‘महाराष्ट्र के महामूर्ख हैं संजय राउत’, एकनाथ शिंदे को ‘बलि का बकरा’ बताने पर भड़के संजय निरुपम

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लगे इन पोस्टरों में सबसे प्रमुख चेहरा कांग्रेस नेता राहुल गांधी का है. साथ ही इसी प्रकार के पोस्टर समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भी देखे गए हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने भी ऐसे पोस्टरों की कड़ी निंदा की है. कुछ नेताओं ने मांग की है कि यह पता लगाया जाए कि इन पोस्टरों के पीछे फंडिंग और संचालन कौन कर रहा है.
आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह लेकर अपने खिलाफ होर्डिंग लगाने को लेकर भड़क गए हैं और उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताते हुए पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. सांसद संजय सिंह के खिलाफ लगे इन पोस्टरों में वक्फ बिल का विरोध करने की वजह से उन्हें वतन का, धर्म का और पूर्वजों का गद्दार बताया गया है. आप नेता ने अपने खिलाफ लगे ऐसे ही एक पोस्टर को संजय सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की जमकर खिंचाई की. उन्होंने भाजपा को चंदा चोर, गाय काटने वाली कंपनी से चंदा लेने वाले और हिंदू धर्म के साथ गद्दारी करने वाला बताया.
दिल्ली पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लिया है. MCD अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति पोस्टर लगाना नगर निगम के नियमों का उल्लंघन है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम पोस्टर लगाने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक