Madhya Pradesh Weather Update: शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में तीन सिस्टम सक्रिय है। जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
एमपी में अगले चार दिन मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मानसून टर्फ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। जिसके चलते 22 जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। उज्जैन, सागर, जबलपुर और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों को अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: जेपी नड्डा का एमपी दौरा, स्वास्थ्य क्षेत्र में मिलेगी सौगात, CM डॉ मोहन कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, 4 घंटे के लिए बंद रहेगा NH-52, भोपाल के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल
आज इन जिलों में गिरेगा पानी
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, दतिया, मंदसौर, नीमच, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल और भोपाल समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले 4 दिन तक कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी।
अब तक 95% बारिश
रविवार (24 अगस्त) को प्रदेश के 30 जिलों में पानी गिरा। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। बात करें मानसून की तो मध्यप्रदेश में इस मानसूनी सीजन में कोटे की 95 प्रतिशत यानी, 35.1 इंच बारिश हो चुकी है। पूर्वी हिस्से में अब तक 26 प्रतिशथ अधिक वर्षा हो चुकी है। इधर, इंदौर समेत 7 जिले ऐसे हैं जहां अभी आधा यानी 20 इंच बारिश भी नहीं हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें