भोपाल। मध्य प्रदेश से मानसून (Monsoon) की विदाई का दौर शुरू हो गया है। इसके पहले प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश (Rain) की संभावना जताई गई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर, सीधी जिले में सुबह से ही रुक-रुककर बरसात हो रही है। जिससे लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है।
प्रदेश में दो सिस्टम सक्रिय है। जिसके चलते शहडोल और रीवा संभाग में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं एमपी के अलग-अलग जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। जानकारी के मुताबिक, 5 अक्टूबर के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। वहीं 10 अक्टूबर के बाद प्रदेशभर से मानसून की विदाई हो जाएगी।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के अनूपपुर और सिंगरौली में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शहडोल, रीवा, सतना, सीधी, डिंडोरी, बालाघाट और उमरिया जिले में हल्की बारिश होने के आसार है। वहीं छिंदवाड़ा, छतरपुर, मंडला, हरदा, सिवनी, पन्ना, नरसिंहपुर, कटनी में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अगले 24 घंटे के अंदर ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड और दतिया में बादल छाए रहेंगे। इन जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभवाना हैं।
सीधी में रुक-रुककर हो रही बारिश
इधर, प्रदेश के सीधी (Sidhi) में सोमवार से ही आसमान में बादल छाए हुए है। वहीं मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश से धान सहित अन्य फसलों के लिए फायदेमंद होगा। वहीं जिले में मौसम ठंडा होने की वजह से लोगों को उमस से राहत मिली है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक