राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Weather Alert: मध्य प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का कहर जारी है। प्रदेश में दो दशक बाद अप्रैल महीने में ही जून जैसा तापमान देखने को मिल रहा है। गुजरात-राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाओं के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। ग्वालियर चंबल, रतलाम जैसे इलाकों में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश के कई शहरों में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ गया है। रतलाम, गुना, नर्मदापुरम, सागर, पचमढ़ी और मंडला में लू चली। आज मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम और नीमच समेत 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। 9 और 10 अप्रैल को भोपाल और इंदौर में हीट वेव की चेतावनी है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, सीएम डॉ मोहन लेंगे मैराथन बैठकें, ग्वालियर की जनता को मिलेगी सौगात, इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
नर्मदापुरम-रतलाम में सबसे अधिक
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में गुजरात और राजस्थान से गर्म हवाएं आ रही है। जिसके चलते कई शहरों में लू चल रही है। नर्मदापुरम और रतलाम में सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भोपाल में 41.6, इंदौर में 40.6, ग्वालियर में 41.7 और जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
ये भी पढ़ें: जल गंगा संवर्धन अभियान: प्रदेश में एक लाख कुओं को रिचार्ज करने का लक्ष्य, डगवेल रिचार्ज विधि से होगा भूजल पुनर्भरण
23 साल बाद अप्रैल में जून जैसा तापमान
एमपी में 23 साल बाद पहली बार अप्रैल की शुरुआत में ही पारा 42 डिग्री तक पहुंच चुका है। जो सामान्य से ज्यादा है। वहीं 11 अप्रैल से बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना हैं। इससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें