भोपाल। MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिसके बाद ऐसा लग रहा है मानो दोबारा मानसून की एंट्री हो गई है। हालांकि इसके बाद भी कई जगह उमस का माहौल है। इस बीच मौसम विभाग ने 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सतना, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त से लो प्रेशर एरिया पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है। जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में भारी बाारिश की आशंका जताई जा रही है। कई जिले ऐसे हैं, जहां पर लगातार बारिश हो रही है।  

24 घंटे में प्रदेश में तेज बारिश

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में तेज बारिश हुई है। इनमें खजुराहो सबसे आगे रहा है, जहां 3.4 इंच तक बारिश दर्ज की गई है। वहीं नरसिंहपुर, दमोह में 1.5 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, भोपाल, उमरिया, नर्मदापुरम, श्योपुर, सीधी, सीहोर, देवास में भी अच्छी बारिश हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H