भोपाल। Weather Alert: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हल्की फुहारें गिर रही हैं। वहीं कई जगह आसमान साफ है और गर्मी का माहौल है। लेकिन यह दौर ज्यादा देर तक नहीं रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों बाद बंगाल की खाड़ी से सीधे एमपी में बारिश दस्तक देगी।
रक्षाबंधन पर मौसम के दिखेंगे दो रंग
आज रक्षाबंधन पर मौसम के दो रंग देखने को मिल सकते हैं जिसके मुताबिक कई जिलों में तेज धूप तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के से तेज बारिश हो सकती है।
14 जिलों में भारी बारिश
अगले 24 घंटे में प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के बाद पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है।
यहां तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आज इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 में से 13 जिलों में तेज धूप खिली रहेगी। वहीं, पूर्वी और उत्तरी हिस्से के 9 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर हल्की धूप के बीच बारिश हो सकती है। श्योपुर, मुरैना, पन्ना, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कहीं धूप कहीं बारिश
आज भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, मैहर और पांढुर्णा में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। वहीं इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में धूप खिली रहेगी और मौसम साफ रहेगा. यानी यहां बारिश की संभावना ना के बराबर है।
कहां कितनी हुई बारिश?
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सबसे ज्यादा बारिश 102.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं सीधी में भी 76 मिमी और सतना में 47.3 मिमी बारिश हुई। प्रदेश में औसत से 34% अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में अब तक औसत से करीब 38% अधिक बारिश तो वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश में औसत से 29% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
बारिश फिर दिखाएगा रौद्र रूप
मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून निचले इलाकों में जा रहा है। ऐसे में एक ट्रफ लाइन भी पूर्वी उत्तर प्रदेश से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है। साथ ही एक लो प्रेशर सिस्टम पांच दिनों के बाद बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। जिसके बाद आगामी 14 अगस्त तक बारिश का रौद्र रूप के बार फिर देखने को मिल सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें