शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नौतपा में गर्मी की बजाय आंधी बारिश का दौर रहा। प्रदेश के कई शहरों में बूंदाबांदी हुई। जिससे दिन का पारा लुढ़क गया। सिर्फ खजुराहो का तापमान 40 डिग्री के तक पहुंचा। IMD के मुताबिक, 28 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, सागर, सतना, मऊगंज, रीवा, मैहर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर-मालवा, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में आंधी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: उपराष्ट्रपति धनखड़ कृ‍षि उद्योग समागम का करेंगे शुभारंभ, CM डॉ मोहन रहेंगे मौजूद, जबलपुर भी जाएंगे मुख्यमंत्री, खंडवा गैंगरेप मामले में महिला कांग्रेस का हल्लाबोल, ग्वालियर में दलित संगठनों का प्रदर्शन

खजुराहो सबसे गर्म, पचमढ़ी में पारा 30 से नीचे

छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। प्रदेश में अगले चार दिन तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में दिन के पारे में गिरावट रही। सिर्फ एक शहर खजुराहो में ही पारा 40 डिग्री पहुंचा। पचमढ़ी में पारा सबसे कम 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मलाजखंड में 30.6 डिग्री, छिंदवाड़ा में 31 डिग्री, बैतूल में 31.5 डिग्री और सिवनी में 32 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: 26 मई महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर शेषनाग और ॐ अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए बाबा महाकालेश्वर के दर्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H