MP WEATHER ALERT: मध्य प्रदेश में गर्मी का असर दिखने लगा है। इस सीजन में पहली बार दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। कई जगहों पर तीखी धूप खिल रही है। वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते है दो दिन के मौसम का हाल कैसा रहेगा…
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को नर्मदापुरम में 40.9 डिग्री, रतलाम में 40.2 डिग्री, तालुन (बड़वानी) में 40.2 डिग्री, नौगांव (छतरपुर), शिवपुरी, गुना-दमोह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं उज्जैन, ग्वालियर, खजुराहो, खरगोन, धार, टीकमगढ़, मंडला, सागर, सतना, सिवनी, शाजापुर, उमरिया और बैतूल में तापमान 39 डिग्री या इससे अधिक रहा।
ये भी पढ़ें: 27 मार्च महाकाल आरती: भांग, चंद्र और ड्रायफ्रूट से बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
ग्वालियर में 39.9 डिग्री, उज्जैन में 39 डिग्री, भोपाल में 38.8 डिग्री, इंदौर में 38.2 डिग्री और जबलपुर में पारा 38 डिग्री दर्ज किया गया। नौगांव में बुधवार को दिन का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। यहां सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है। वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई शहर में पारा 22 डिग्री तक चल रहा है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: झाबुआ-अलीराजपुर जाएंगे सीएम डॉ मोहन, सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल, कल श्रमिक परिवारों को मिलेंगे 505 करोड़, आज इन इलाकों में पानी-बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
मार्च के आखिरी दो दिन चल सकती है लू
इस महीने के आखिरी दो दिनों में लू का असर देखने को मिल सकता है। इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू का असर रहने की संभावना है। 27 मार्च को दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। वहीं 28 मार्च को पारे में गिरावट रहेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन का तापमान 38 डिग्री के आसपास रह सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें