राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को भी तेज बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। वहीं बरगी, कोलार, तवा समेत कई बड़े डैमों के गेट भी खोले गए हैं। इधर मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के 12 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।  

इन जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी,  सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, अनूपपुर, श्योपुर और शिवपुरी जिलों में अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से सिस्टम स्ट्रॉन्ग है। यह सिस्टम पांच अगस्त तक पूरे प्रदेश में खूब पानी बरसाएगा। विभाग के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 18 फीसदी अधिक पानी बरसा है, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 4 फीसदी ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है।

इन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

इधर भोपाल, विदिशा, खंडवा, हरदा, बैतूल, पांढुर्ना, रतलाम, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छथरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, शाजापुर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, कटनी, उमरिया, शहडोल, मैहर और सीधी जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

भारी बारिश को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश

प्रदेश में हो रही भारी बारिश को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रशासन को भी अलर्ट किया है, साथ ही जनता से भी आग्रह करते हुए कहा कि सावधानी रखें। वर्षा की अधिकता है, बाढ़ और ऐसे स्थान जहां पानी ज्यादा है, वहां आवश्यक सावधानी रखें। उम्मीद करते है यह वर्षा का दौर सुरक्षित निकलेगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m