
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभकी वजह से आ रही तेज हवाओं से प्रदेश के तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार-रविवार अगले दो दिन भी तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है। वहीं अप्रैल एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाएगी।
READ MORE: 29 मार्च महाकाल आरती: मस्तक पर चंदन का त्रिपुंड, और ड्रायफ्रूट से बाबा महाकालेश्वर का श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
अप्रैल में मालवा-निमाड़ के संभाग के जिलों में लू का असर रहने की संभावना है। रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार जिलों में लू चलेगी।बता दें कि प्रदेश में अधिकतर जिलों का तापमान 35 से 40 डिग्री तक पहुंच गया है। नर्मदापुरम और टीकमगढ़ में टेंपरेचर 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है। शुक्रवार को भोपाल में तीखी धूप खिली रही। वहीं, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य शहरों में भी ऐसा मौसम रहा, लेकिन पारे में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 13 जिलों में मौसम के बदलने का अनुमान जताया है। इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है।
इन शहरों में सबसे ज्यादा तापमान
शुक्रवार को नर्मदापुरम में 40.7 डिग्री, टीकमगढ़ में 40 डिग्री, सिवनी में 39.4 डिग्री, मंडला में 39 डिग्री, खरगोन में 38.6 डिग्री, दमोह में 38.5 डिग्री, खंडवा में 38.5 डिग्री, मलाजखंड (बालाघाट) में 38.5 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 38.4 डिग्री, नरसिंहपुर-उमरिया में तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें