मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले दो दिनों से बादल, बारिश और तेज हवा का दौर जारी है। मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदेश के कई जिलों में दिन और रात का पारा गिरा है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में गरज के साथ बारिश के आसार जताए है।
प्रदेश में पिछले दो दिन से बारिश, तेज हवा और बदल का दौर जारी है। मौसम में आए बदलाव के कारण एक बार फिर दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। जिससे हल्की ठंड महसूस हुई। पिछले 24 घंटे में दिन का पारा 4.7 और रात का तापमान 4.1 डिग्री तक लुढ़का है। वहीं पचमढ़ी में दिन का तापमान सबसे कम 23.2 डिग्री रहा और दतिया में रात का पारा सबसे कम 9 डिग्री दर्ज किया गया।
अच्छी खबरः ग्वालियर-मुम्बई को मिली नई उड़ान की सौगात, 27 फरवरी से शुरू होगी हवाई सेवा
मौसम विभाग के अनुसार, 25 और 26 फरवरी को फिर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसके कारण 29 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। इंदौर-उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने रीवा संभाग के जिलों और पन्ना में बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में इतना दर्ज हुआ पारा
पचमढ़ी में सबसे कम 23.2 डिग्री दिन का तापमान रहा। वहीं रायसेन 24.3, नौगांव 24.3, गुना 26.3, टीकमगढ़ में 26, सतना 27.6, खजुराहो 26.8, भोपाल 27.7, ग्वालियर 26.7, दतिया 25.2, इंदौर 27.8 और शिवपुरी में 26.2 डिग्री, खंडवा में सबसे ज्यादा 33.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक