कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज अब धीरे-धीरे बदलने लगा है। सुबह और रात के वक्त महसूस होने वाली कड़ाके की सर्दी अब दिन में भी अपना एहसास कराने लगी है। रात में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

MP में रफ्तार का कहर: वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे 2 लोगों की जिंदा जलने से मौत, ट्रक और कार की टक्कर के बाद लगी आग

ग्वालियर में बीते 1 हफ्ते की बात की जाए तो अभी तक ग्वालियर में अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच बना हुआ है, वहीं न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच बना हुआ है, लेकिन मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी, लिहाजा आने वाले दिनों में ग्वालियर संभाग में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के करीब पहुंच सकता है।

MP में चैलेंज VS चैलेंज की सियासतः कमलनाथ के चैलेंज को मंत्री सारंग ने स्वीकारा, कांग्रेस का तंज- राहुल के सामने सारंग की कोई हैसियत नहीं

मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है, लेकिन वह कमजोर है ऐसे में उसका इतना प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी दिशा है, अभी जो ठंडी हवा चल रही है वह पश्चिमी हिमालय से आ रही है, उसके चलते ग्वालियर में ठंडक बढ़ रही है। आसपास के कुछ स्थानों पर कोहरा भी नोटिस किया जा रहा है।

गौरतलब है कि दिसंबर की शुरुआत में तापमान में जिस तरह की गिरावट देखी जा रही है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर के आखिरी दौर में ग्वालियर शहर में कड़ाके की ठंड अपनी दस्तक दर्ज करा चुकी होगी। वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान नौगांव में 7.3 सेल्सियस दर्ज किया गया है।

City Crime: ग्वालियर में घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने शख्स को मारी गोली, भोपाल में अपहरण-मारपीट मामले में गैंगस्टर मुख्तार मलिक का बेटा गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus