भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून ने आखिरी विदाई का तोहफा दिया है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अगले 24 घंटों में साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, जबकि रविवार से बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो सकता है।
READ MORE: MP Morning News: असम दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में बड़ा कदम, राजधानी में नहीं रुक रहे गौ हत्या के मामले
पिछले दो दिनों से सक्रिय डिप्रेशन, डीप डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने प्रदेश को भिगोया है। दशहरे के दिन भोपाल, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़ और बालाघाट में अच्छी बारिश हुई। शुक्रवार को जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में बादल फटे। सीधी में तो मात्र 9 घंटों में 2 इंच से ज्यादा पानी गिर गया, जिससे सड़कें तालाब बन गईं।
READ MORE: 4 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर, आभूषणों से दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
शनिवार को यह सिस्टम फिर से सक्रिय रह सकता है, इसलिए पूर्वी चार जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट है। इंदौर में शुक्रवार शाम की मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में बिजली काट दी और जलभराव पैदा कर दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। अच्छी खबर यह है कि मानसून अब लौटने की तैयारी में है। प्रदेश के 12 जिलों – ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम – से मानसून विदा हो चुका है। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी यह विदा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, 10 अक्टूबर तक पूरे मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

