राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सावन के महीने में मानसून मध्‍य प्रदेश के कई शहरों को तरबतर कर रहा है। लगातार हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है, तो वहीं जलाशय भी लबालब भर गए है। वहीं स्ट्रांग सिस्टम के चलते गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए  भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

सीजन की 51 फीसदी बारिश हुई

मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सीजन की 51 फीसदी 18.9 इंच बारिश हो चुकी है। जुलाई में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है। अगस्त में भारी बारिश होने के आसार हैं।

कहां कितनी हुई बरसात 

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के रायसेन में सबसे ज्यादा 2.4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। सीधी में 1.9 इंच, भोपाल में 1.6 इंच, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में 1.4 इंच, सतना में 1.7 इंच, टीकमगढ़ में 1 इंच बारिश हुई। धार, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, सागर, सिवनी, उमरिया, मलाजखंड, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।

आज यहां भारी बारिश के आसार

आज शुक्रवार को रीवा, सागर, भोपाल,जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर में भारी बारिश हो सकती है।

प्रदेश के जलाशय हुए लबालब

भोपाल का कोलार डेम
जलस्तर पहुंचा- 458.93 मीटर
क्षमता – 462.2 मीटर

भोपाल का कलियासोत डैम
जल स्तर पहुंचा- 502.98 मीटर
क्षमता- 505.67 मीटर

खंडवा का ओंकारेश्वर डैम
जलस्तर पहुंचा- 194.82 मीटर
क्षमता- 196.6 मीटर

राजगढ़ का मोहनपुरा डैम
जलस्तर पहुंचा- 395.7 मीटर
क्षमता- 398 मीटर

विदिशा का संजयसागर डैम
जल स्तर पहुंचा- 446.45 मीटर
क्षमता- 448.2 मीटर

नर्मदा पुरम का तवा डैम
जल स्तर पहुंचा- 352.8 मीटर
क्षमता- 355.4 मीटर

जबलपुर का बरगी डैम
जल स्तर पहुंचा- 419.5 मीटर
क्षमता- 422.76 मीटर

Weather
MP Weather

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m