शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है, सोमवार को भी भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। इधर मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में 23 जिलों में तेज बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, उमरिया, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, खरगोन, उज्जैन में भी बारिश हुई है।
इन जिलों में तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में खरगोन,झाबुआ,धार, रतलाम, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर सिवनी मंडला, मैहर पांढुर्ना में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं भोपाल, शाजापुर, सीहोर, अशोकनगर, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, नरसिंहपुर, दमोह, मंडला में मध्यम गरज के साथ बारिश हो सकती है।
एकतरफा प्यार की सनक! नाबालिग लड़की की चाकू गोदकर हत्या, थाने से चंद कदम की दूरी पर सिरफिरे ने वारदात को दिया अंजाम
मौसम विभाग के अनुसार 3 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। 15 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, ‘साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 24 से 48 घंटे में कई जगहों पर अति भारी बारिश भी हुई है। अगले 24 घंटे झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक