शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहीं अगले तीन-चार दिन यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर चार अन्य मौसम प्रणालियां भी सक्रिय हैं। इसी कारण आगामी दिनों में बारिश की संभावना है। बता दें कि प्रदेश में अबतक औसत से 5 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि जुलाई में कोटे से ज्यादा बारिश होगी।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भोपाल, खरगोन, खंडवा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, पांडुना और अनूपपुर में ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। भोपाल में येलो अलर्ट तो सीहोर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा ग्वालियर चंबल संभाग, निमाड़, मालवा के कई शहरों में भी ऑरेंज अलर्ट है। वहीं भोपाल में मानसून का 50 प्रतिशत कोटा पूरा हो गया है।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
मध्यप्रदेश बीते 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। राजधानी भोपाल में बुधवार शाम को तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब डेढ़ घंटे तक चला। वहीं ग्वालियर, इंदौर, बैतूल, धार, खंडवा, पचमढ़ी,सागर, सतना, टीकमगढ़ ,छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर और बालाघाट जिले में जोरदार बारिश हुई।
अब तक हुई इतनी बारिश
मध्य प्रदेश में इस सीजन औसत बारिश के मुकाबले अभी तक 5 % कम बारिश हुई है। हालांकि जुलाई में कोटा पूरा होने के आसार है। मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अब तक 15% बारिश कम हुई है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में 7% ज्यादा बारिश हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक