राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम फिर एक्टिव हो गया है। इसके चलते भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 7 संभागों में मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है। निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है, प्रदेश में अब तक सामान्य से 13 फ़ीसदी अधिक बारिश हो चुकी हैं। वहीं बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपर चक्रवात बना है। सीधी से ट्रफ लाइन के कारण भी मानसून एक्टिव है।  

MP Morning News: धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी, बीजेपी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती आज, एमपी आएंगे राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा

मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटे के अंदर अलीराजपुर, झाबुआ और धार में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।  बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, पन्ना और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम प्रणाली सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी मप्र एवं उससे लगे उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर अवदाब का क्षेत्र बना है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, मप्र में बने अवदाब के क्षेत्र से सीधी, चाईबासा, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। पूर्वी-पश्चिमी द्रोणिका भी अवदाब के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से रतलाम,झाबुआ, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, देवास, मुरैना, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली, जबलपुर, विदिशा, ग्वालियर, जबलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति देखने को मिल सकती है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m