MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले जमकर पानी गिरेगा। प्रदेश में अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 घंटे के दौरान 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है। आइए जानते है मौसम का ताजा हाल…
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन सक्रिय है। दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन भी सक्रिय है। इनमें से एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से के ऊपर है। जिसका असर देखने को मिलेगा। प्रदेश में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन किसानों को देंगे बड़ी सौगात, गुवाहाटी जाएंगे मुख्यमंत्री, आज से भावांतर योजना के लिए पंजीयन, राजधानी की कई सड़कें रहेंगी डायवर्ट, भोपाल के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल
इन जिलों में अलर्ट
एमपी के सिंगरौली, सीधी, रीवा और मऊगंज में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं जबलपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सतना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, पन्ना, मंडला और डिंडोरी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने के आसार है।
ये भी पढ़ें: खंडवा-उज्जैन में दर्दनाक हादसे पर सीएम डॉ मोहन ने जताया दुख: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि का ऐलान, दुर्गा विसर्जन के दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हुई मौत
मानसून की विदाई
बात करें मानसून के विदाई की तो मानसून ने एमपी में 16 जून को दस्तक दी थी। अब विदाई शुरू हो चुकी है। प्रदेश के 12 जिलों उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, मंदसौर, भिंड, गुना, आगर मालवा, दतिया, रतलाम और नीमच में मानसून की विदाई हो गई है। वहीं अशोकनगर और राजगढ़ के कुछ हिस्से से भी मानसून विदा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों से 10 अक्टूबर तक मानसून के विदाई की संभावना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें