शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश मेंइस समय मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिवेट है। इसके चलते लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से मंडला, सिवनी, बालाघाट समेत प्रदेश के 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सागर के पगरा डैम के 11 में से पांच गेट खोले गए है। वहीं प्रदेश के उत्तरी हिस्से में 29 और 30 जुलाई को जोरदार बारिश हो सकती है।  

25 जुलाई महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दरअसल इस समय एमपी और राजस्थान में मानसून ट्रफ बना हुआ है। इसके चलते ही एमपी के 25 जिलों में मध्यम से लेकर तेज बारिश होने को लेकर यलो से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दो दर्जन से अधिक जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। वहीं लगातार हो रही तेज बारिश से प्रदेश की कई नदियां और नाले उफान पर चल रहे हैं।  पिछले एक महीने के अंदर करीब 15 इंच बारिश हुई है, जो कोटे के 35 फीसदी है।  

इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग की बारिश को लेकर अलर्ट की बात करें तो बड़वानी, अलीराजपुर, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, निवाड़ी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, झाबुआ, धार, नीमच, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सतना, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और मैहर में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m