शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड ने कुछ दिन की राहत के बाद फिर जोर पकड़ने की तैयारी कर ली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन बाद यानी 28-29 नवंबर से एक बार फिर उत्तर से ठंडी हवाएं प्रदेश में प्रवेश करेंगी, जिससे दिसंबर के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। 

READ MORE: 26 नवंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर चंदन का त्रिपुंड और ॐ अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

फिलहाल बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए हुए हैं। इसी कारण पिछले 24 घंटों में रात के तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सुबह भोपाल समेत कई शहरों में काले बादल छाए रहे, जिससे दिन में भी हल्की गर्माहट महसूस हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही हैं, लेकिन जैसे ही यह सिस्टम कमजोर पड़ेगा, उत्तरी हवाएं फिर सक्रिय हो जाएंगी।

आज सुबह के न्यूनतम तापमान 

भोपाल- 15.4°C  
इंदौर-16.8°C  
उज्जैन-16.7°C  
जबलपुर-15.0°C  
ग्वालियर-10.0°C (सबसे ठंडा)

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 30 नवंबर के बाद पारा तेजी से गिरेगा और दिसंबर में कई शहरों में रात का तापमान 8 डिग्री से नीचे जा सकता है। कोहरा भी बढ़ने की संभावना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H