भोपाल। Weather Update: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। लगातार हुई इस वर्षा से मौसम तो सुहाना हो गया है। लेकिन कई जगहों पर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव

इस बीच मौसम विभाग ने 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते लगातार बारिश हो रही है। कई जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। 

इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग ने जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, गुना, शिवपुरी, शिवपुरी और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, राजगढ़, अशोकनगर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, कटनी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H