MP Weather: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर थम गया है। आज से तीन दिन तक सिस्टम कमजोर रहेगा। हालांकि कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। राज्य के 12 जिलों में पानी गिरने के आसार है। 30-40 किमी घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं 4 से 6 अगस्त तक एक बार फिर बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में अगले चार दिन तक कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होने के बाद एक बार फिर प्रदेश में तेज बारिश होगी। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में हल्की बारिश का दौर रह सकता है। राजगढ़, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच में येलो अलर्ट जारी किया गया है। छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: बाढ़ में डूब गया करोड़ों का पुलः लोग बोले- ऊंचाई नहीं बढ़ी तो हर साल उठाना पड़ेगा जोखिम, नाव बनी सहारा
अब तक इतनी बारिश
गुरुवार को 15 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बैतूल, दतिया, गुना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, दमोह, मंडला, रीवा, बालाघाट, सीहोर, देवास और शाजापुर में पानी गिरा। प्रदेश में 16 जून से अब तक औसत 28 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 17.6 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 10.5 इंच ज्यादा बारिश हुई है। एमपी की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है।
ये भी पढ़ें: नदी में नहाने के दौरान हादसा, पानी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत
इन जिलों में कोटा पूरा
मध्य प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मुरैना और श्योपुर में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां सामान्य से 50 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। टीकमगढ़-निवाड़ी में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जबकि इंदौर में सबसे कम पानी गिरा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें