शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली। अरब सागर से आ रही नमी और सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते रविवार 11 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे तापमान में जरूर गिरावट आई, लेकिन उमस से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
READ MORE: 12 मई महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र और आभूषण अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
अरब सागर से आ रही नमी ने बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है और सौराष्ट्र से मध्य अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इन प्रणालियों के असर से अरब सागर से नमी आ रही है, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है।
14 मई के बाद मौसम होगा साफ़
मौसम विभाग ने सोमवार को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा सहित सभी जिलों में गरज-चमक और आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। 14 मई के बाद मौसम के धीरे-धीरे साफ होने के आसार हैं, लेकिन तापमान में वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी और उमस बढ़ने की संभावना है।
रविवार को भी तेज आंधी के साथ हुई बारिश
रविवार को भोपाल, मंदसौर, शहडोल, खरगोन, अशोकनगर में तेज आंधी चली और बारिश हुई। अशोकनगर में ओले भी गिरे। मौसम विभाग के अनुसार, ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। प्रदेश के 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश भी हो सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें