MP Weather Report: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। कोहरे और सर्द हवाओं ने प्रदेश को जकड़ लिया है। कई जिले कोहरे की आगोश में है। वहीं एमपी में न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक पहुंच गया है। 30 से ज्यादा जिलों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। आइए एक नजर डालते है मौसम के ताजा हालात पर…
कोहरे और ठंड के चलते पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है। एमपी के कई जिलो कोहरे की आगोश में है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो पारा 2 डिग्री तक पहुंच गया है। सबसे ठंडा जिला राजगढ़ रहा, जहां तापमान 2 डिग्री और शहडोल के कल्याणपुर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाजापुर के गिरवर में 3.7 डिग्री, भोपाल और मंदसौर में 3.8 डिग्री और सीहोर में 3.9 डिग्री पारा दर्ज किया गया। रीवा में 4 डिग्री, खजुराहो 4.4 डिग्री, उमरिया 4.6 डिग्री, मंडला 4.9 डिग्री, पचमढ़ी-छिंदवाड़ा 5.4 डिग्री, दमोह 5.6 डिग्री, धारा 5.9 डिग्री, इंदौर 8.6, ग्वालियर 7.3, जबलपुर 7.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
आधे हिस्से में छाया कोहरा
प्रदेश के आधे हिस्से में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। ग्वालियर, छतरपुर, दतिया, निवाड़ी, भिंड़ और टीकमगढ़ में विजिबिलिटी ज्यादा है। राजधानी भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, विदिशा, मंदसौर, मुरैना, मैहर, अशोकनगर, आगर-मालवा, रतलाम, राजगढ़, नीमच, गुना, पन्ना, शाजापुर, श्योपुर, शहडोल, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, सीहोर, सागर, सतना, दमोह, कटनी, रीवा, मऊगंज और उमरिया में भी कोहरे का असर देखा जा रहा है।
यहां शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को भोपाल, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में शीतलहर चलने की संभावना है। इससे पहले भी सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर और मंदसौर में कोल्ड वेव का असर देखा गया। वहीं भोपाल, विदिशा, शाजापुर, सीहोर और नरसिंहपुर में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही।
इन जिलों में स्कूलों में छुट्टी
प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी। आज बुधवार को इंदौर, नर्मदापुरम, रायसेन और धार जिले में स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहीं राजधानी भोपाल, सीहोर, बड़वानी, अनूपपुर, खरगोन और मुरैना में सुबह 9 बजे के बाद ही स्कूल खुलेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


