MP Weather Report: मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है। बात करे तापमान की तो पारा 3 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। एमपी के 30 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया है। वहीं आज भोपाल इंदौर समेत पांच जिलों में शीतलहर के साथ कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में उत्तरी हवाएं के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है। दिसंबर महीने की शुरुआत से कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस प्रभावित कर चुके हैं। 30 दिसंबर को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। जिसका एमपी में असर देखने को मिलेगा। भोपाल-इंदौर समेत 5 जिलों में शीतलहर के साथ कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया है। एमपी के मालवा-निमाड़ में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। 15 जिलों में ठंड का असर बढ़ा है। घने कोहरे के चलते ट्रेनें लेट हो रही है। 16 से ज्यादा जिलों में दृश्यता घटी है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: इंदौर-रतलाम दौरे पर CM डॉ मोहन, किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टी, स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम की तैयारियां शुरू, जनवरी के पहले सप्ताह में परिषद की बैठक

पहाड़ों की बर्फबारी के चलते एमपी के कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। शुक्रवार-शनिवार को मंदसौर सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 2.9 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के बड़े शहरों में भोपाल सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 4.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर

  • मंदसौर में 2.9 डिग्री
  • शाजापुर के गिरवर में 3.1 डिग्री
  • शहडोल के कल्याणपुर में 3.2 डिग्री
  • राजगढ़ में 3.8 डिग्री
  • भोपाल और छतरपुर के नौगांव में 4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H