शब्बीर अहमद, भोपाल। अप्रैल महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अब एक बार फिर चिलचिलाती धूप अपना असर दिखाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े में बुधवार से ही गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। प्रदेश में एक तरफ जहां कई जिलों में तेज गर्मी पड़ रही है, तो वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश का मौसम भी हो गया है। 

READ MORE: 17 अप्रैल महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिनेत्र त्रिपुंड और ॐ अर्पित कर भगवान का राजा स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में इस समय लू जैसी तपिश के बीच दिन और रात के तापमान में लगभग 10 से 15 डिग्री तक का अंतर देखा जा रहा है। कई शहरों में दिन का तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। बुधवार को खरगोन और बालाघाट में गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी देखी गई। साथ ही सिवनी, पंढुर्ना, मंडला, धार, बड़वानी, बुरहानपुर और बैतूल में शाम के समय बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश हुई। 

रतलाम में पारा सबसे ज्यादा

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रतलाम जिले में 42.6 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा नर्मदापुरम जिले में 41.6 डिग्री, खंडवा में 41.5 डिग्री, खरगोन/नरसिंहपुर में 41 डिग्री और उज्जैन में 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 18.4 डिग्री, अमरकंटक (अनूपपुर) में 18.9 डिग्री दर्ज किया गया।  

अब पड़ेगी गर्मी

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन मौसमी सिस्टम के कारण बादल, तेज हवा और बूंदाबांदी जैसा मौसम बना था। इस तरह के सिस्टम अब कमजोर पड़ चुका है। अब भोपाल सहित अधिकांश जिलों में पारा बढ़ेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H