MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जुलाई के आखिरी हफ्ते में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है। प्रदेश में आज 19 जिलों में अति भारी और 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते है मौसम का ताजा हाल…
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में दो ट्रफ और एक दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इनमें एक मानसून ट्रफ लाइन उत्तरी हिस्से से गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके गहरे कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। पांच अन्य मौसम प्रणालियों भी सक्रिय हैं। जिसके चलते अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना है। कहीं रेड, ऑरेंज तो कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: भोपाल में CT स्कैन-MRI सेवाओं का होगा लोकार्पण, गुना जाएंगे CM डॉ मोहन, रामकृष्ण कुसमरिया ने संभाला पदभार, नशे के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन आज
इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बादल
शुक्रवार को जबलपुर, दमोह, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रायसेन, रीवा और मऊगंज में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं ग्वालियर, विदिशा, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, शिवपुरी, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, सागर, सीहोर और सिवनी में भारी बारिश होने की संभावना है। शहडोल और रीवा में अतिवृष्टि हो सकती है।
ये भी पढ़ें: सड़क नहीं मिली तो बेटियों ने बिछा दी चारपाई! गांव में नहीं पहुंचा विकास, बीमार बाप को कांधे पर उठाया, कीचड़-दलदल के रास्ते डेढ़ किलोमीटर सफर कर पहुंचाया अस्पताल
इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात
गुरुवार (24 जुलाई) को शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात रहे। रायसेन में 2.3 इंच पानी गिरा। सिवनी में 1.6 इंच, पचमढ़ी में डेढ़ इंच, भोपाल में सवा इंच बारिश हुई। दतिया, सागर और शिवपुरी में आधा इंच पानी गिरा। उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, विदिशा, बालाघाट, मंडला, बैतूल, दतिया, नर्मदापुरम, खजुराहो, नरसिंहपुर, उमरिया और टीकमगढ़ समेत कई जिलों में बारिश हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें