भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में ओले गिरने, तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने खरगोन, खंडवा और बड़वानी में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है, जबकि सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल और बुरहानपुर में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

READ MORE: MP Morning News: आज से शुरू होगा ‘स्कूल चले हम’ अभियान,  इन 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज से नहीं मिलेगी शराब, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आज की व्यस्तताएं

अप्रैल के पहले सप्ताह में तेज गर्मी की बजाय बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, बदले मौसम का असर पूरे प्रदेश में ही देखने को मिलेगा। जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट होगी। यानी, अप्रैल के पहले सप्ताह में तेज गर्मी की बजाय बारिश, ओले का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग एक सीनियर वैज्ञानिक के मुताबिक एक टर्फ दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक गुजर रहा है। वहीं, यहां से साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी गुजर रहा है। इस वजह से प्रदेश में मौसम बदलेगा।

READ MORE: 1 अप्रैल महाकाल आरती: भगवान महाकाल के मस्तक पर चंद्र, मुकुट और आभूषण अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम?

1 अप्रैल: बड़वानी, खरगोन और खंडवा में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर में 30 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलेगी। भोपाल, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, इंदौर और मंदसौर में बादल छाए रह सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H