MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार आंधी और बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावई आई है. आज रविवार को कई जिलों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें 13 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और सागर सहित अन्य जिलों में गरज-चमक, आंधी, बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से प्रदेश में मौसम बदला है.
इसे भी पढ़ें- MP Weather Update: 40 से अधिक शहरों में बरसेंगे बादल, गरज-चमक के साथ चलेगी आंधी, जानिए आपके शहर में कैसे रहेगा मौसम
बता दें कि शनिवार को भी प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा. ग्वालियर और मंडला में शाम को बारिश हुई. डिंडोरी में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई. इससे तापमान 31 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम की यह स्थिति 13 मई तक बनी रह सकती है. जिसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश के 21 जिलों में दर्ज हुई बारिश, यहां चली तेज आंधी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
12 मई को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन-ग्वालियर समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहती है. सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मौसम खुला रह सकता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें