MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जिलों में आंधी-ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते प्रदेश में प्री-मॉनसून (MP Pre-Monsoon) एक्टिव हो गया.
मौसम विभाग ने 22 जिलों में आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया है. आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. बालाघाट, शहडोल और अनूपपुर के अमरकंटक में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. जबकि 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने ओलावृष्टि होने का अनुमान है.
इन जिलों में आधी, ओलावृष्टि का अलर्ट
दक्षिण गुना, दक्षिण अशोकनगर, रायसेन के भीमबेटका, दतिया, निवाड़ी में मध्यम गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. ओरछा, सिवनी, पांढुर्णा के पेंच, सिंगरौली, उमरिया के बांधवगढ़, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, खंडवा, आगर, शाजापुर, बैतूल, दक्षिण ग्वालियर, पूर्वी शिवपुरी, सांची, टीकमगढ़, पश्चिम सागर, मंडला, सीधी, रीवा, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, छतरपुर के खजुराहो में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी चल सकती है.
23 जून तक प्रदेश में सक्रिया होगा Monsoon
IMD की मानें तो छिंदवाड़ा, पन्ना, मैहर और दमोह में भी मौसम बदला रहेगा. सोमवार से मौसम ने करवट ली है और कुछेक शहरों जैसे, रीवा, सीधी, सतना, ग्वालियर समेत 16 जिलों में अच्छी बारिश हुई. इन अभी तक सबसे ज्यादा बारिश भोपाल में हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 22 जून से मानसूनी गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. 23 जून तक तक पूरे प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा. हालांकि छतरपुर, निवाड़ी, खजुराहो और चित्रकूट जैसी जगहों में हीट वेव का अलर्ट है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक