MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नौतपा का असर बेअसर दिखाई दे रहा है। तीसरे दिन भी आंधी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल-उज्जैन समेत 15 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा। वहीं आज भी कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी के आसपास दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन सक्रिय है। वहीं एक ट्रफ प्रदेश से होकर छत्तीसगढ़ की ओर जा रही है। इस वजह से आंधी-बारिश हो रही है। 31 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आज भी कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन बैतूल-देवास को देंगे करोड़ों की सौगात, मंत्री विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आज से आएगी तबादलों की सूची

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीधी, सिंगरौली, सिवनी, सागर, सीहोर, शाजापुर, शहडोल, पन्ना, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, दमोह, देवास, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, आगर-मालवा, मैहर, मऊगंज, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, नीमच, अलीराजपुर और अनूपपुर में बारिश की संभावना है। इन जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।

मंगलवार को ऐसा रहा मौसम

मंगलवार (27 मई) को कई जगहों पर बारिश हुई को कई शहरों में गर्मी और उमस भरा मौसम देखने को मिला। नौतपा के तीसरे दिन भोपाल, उज्जैन, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, राजगढ़, मंडला, बैतूल, देवास, हरदा, गुना समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। वहीं टीकमगढ़ में 41.5 डिग्री, नौगांव में 41.4 डिग्री, सागर में 41.2 डिग्री, गुना-दमोह में 40.8 डिग्री और शिवपुरी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। छिंदवाड़ा में सबसे कम 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H