शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। आज भोपाल समेत कई जिलों में पानी गिरने की संभावना है। ग्वालियर-श्योपुर समेत 16 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते है मौसम का ताजा हाल…

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक चक्रवात बना हुआ है। जिसके चलते कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। आज रविवार को उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश होने की संभावना है। यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहींग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

कल शनिवार को भोपाल, शिवपुरी, शाजापुर और डिंडोरी समेत 20 जिलों में पानी गिरा। ऐसा ही मौसम रविवार को भी बना रहेगा। इस सीजन में अब तक औसत 34.2 इंच बारिश हो चुकी है। 2.8 इंच पानी और गिरते ही सीजन का कोटा फुल हो जाएगा। एमपी के गुना जिले में औसत 52 इंच वर्षा हुई। वहीं अशोकनगर और मंडला में 50 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H