भोपाल। मध्य प्रदेश में आ रही उत्तरी हवाओं से कई स्थानों पर रात का तापमान कम दर्ज किया जा रहा है। वहीं ठंड की दस्तक से पहले आज यानी मंगलवार को अंचल घने कोहरे के आगोश में रहा। राजधानी भोपाल भी कोहरा छाया। जहां सीजन का पहला घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में भी गिरावट होगी।

नकली पुलिसकर्मी को असली ने किया गिरफ्तार: थाने में खड़ी गाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाकर दिखाता था रौब, फिर धमकाकर मांगता था पैसे, कई तरह की वर्दी बरामद

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते दिसंबर से पहले प्रदेश में ठंड ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में कई शहरों में पारा 10 से 12 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। वहीं आने वाले दो-तीन दिन के बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

MP MORNING NEWS: दिल्ली और गुजरात दौरे पर रहेंगे CM डॉ. मोहन, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के समापन समारोह में होंगे शामिल, सर्दी का बढ़ा सितम

वहीं मौसम विभाग ने नवंबर के अंत में ग्वालियर चंबल के इलाके में हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। इधर राजधानी भोपाल और ग्वालियर में जब सुबह लोगों की नींद खुली तो मौसम देखकर वे दंग रह गए। दरअसल, पूरा शहर कोहरे के आगोश में था। ऐसा सीजन में पहली बार हुआ।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m