भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अभी कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। अप्रैल के महीने में प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं इससे फसलों को भी नुकसान हुआ है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों जैसे भोपाल, सीहोर, रायसेन, ग्वालियर और बालाघाट में बारिश हुई। बालाघाट में सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद दोपहर में तेज बारिश हुई। वहीं, सीहोर में शाम को रिमझिम बारिश देखी गई। भोपाल समेत कई क्षेत्रों में बादल भी घिरे हुए हैं, और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई है।  

40 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट  

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण तंत्र का असर प्रदेश के मौसम पर दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी 

इधर नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

READ MROE: रेलवे की यात्रियों को सौगात: MP के 33 स्टेशन से गुजरेंगी समर स्पेशल 16 जोड़ी ट्रेन, 10 राज्यों का तय करेंगी सफर 

मध्‍य प्रदेश में बीते 24 घंटों की बात की जाए तो भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश देखने को मिली जबकि ज्यादातर जगह मौसम सूखा और सामान्य ही देखने को मिला। प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में दिन-रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी देखने को मिली। प्रदेश में नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में भी पारा 36 डिग्री के आसपास ही रहा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H