शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर दिखने लगे है। प्रदेश में दिन का पारा 36 डिग्री के पार पहुंच गया है। इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग में गर्मी बढ़ गई है। बर्फीली हवाओं का असर घटते ही तामपान बढ़ने शुरू हो गए है।

प्रदेश में शुक्रवार-शनिवार की रात की बात करें अधिकांश शहरों में पारे में बढ़ोतरी हुई। भोपाल में 5.9 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद तापमान 16.4 डिग्री पहुंच गया। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, गुना, बैतूल, धार, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, राजगढ़, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में भी पारा बढ़ गया।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन भगोरिया उत्सव में होंगे शामिल, कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, छुट्‌टी वाले दिन भी खुलेंगे रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र, ICSI जून एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू‎

शनिवार को दिन के तापमान भी बढ़ गया। नर्मदापुरम में 36.9 डिग्री, रतलाम में 36.2 डिग्री, धार, सिवनी-मंडला में पारा 35 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं उज्जैन में 34.5 डिग्री, इंदौर में 33.8 डिग्री, जबलपुर में 33.2, भोपाल में 32.8 डिग्री, ग्वालियर में 32.5 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 मार्च को भोपाल समेत प्रदेश के अन्य शहरों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। वहीं 10 मार्च को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल प्रदेश में बारिश होने के आसार नहीं है।

ये भी पढ़ें: 9 मार्च महाकाल आरती: भगवान महाकाल का त्रिपुंड और चंद्र अर्पित कर दिव्य रूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H