राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मार्च का आधा महीना बीत चुका है, वहीं इसके साथ ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में दिन का तापमान 40 डिग्री के पास पहुंचने लगा है। ऐसे में दोपहर में सड़कों पर निकलने के लिए ज्यादातर लोग बच रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में टेम्प्रेचर में और बढ़ोत्तरी होगी। 

READ MORE: MP Morning News: जनता की होली के बाद पुलिस मनाएगी त्यौहार, प्रदेश में MSP पर आज से होगी गेहूं खरीदी, CM डॉ. मोहन आज उज्जैन में पुलिस की होली में होंगे शामिल

जानें कहां कितना रहा तापमान 

भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पारा 36 डिग्री के पार पहुंच गया है तो वहीं नर्मदापुरम में 39.4, टीकमगढ़ में 39.0 और खजुराहो में भी 39.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं खरगोन (छतरपुर) में तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त कन्नौज (देवास) में 39.3 डिग्री, मंडला में 38.1 डिग्री और दमोह/कल्याणपुर (शहडोल) में 38.7 डिग्री दर्ज किया गया. अन्य जिलों के दिन के अधिकतम तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया। 

READ MORE: 15 मार्च महाकाल आरती: रजत मुकुट, मस्तक पर ॐ अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का ड्रायफ्रूट से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए भगवान के दर्शन

अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत 

देखा जाए तो प्रदेश में गर्मी का तांडव दिखना शुरू हो चुका है। गर्मी से लोगों के पसीने छूटने शुरू हो चुके है। अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में प्रदेश के लोगों को गर्मी से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। हालांकि, मार्च के तीसरे सप्ताह में बारिश होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H