मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं गर्मी तो कही बारिश की स्थिति है। बे मौसम बारिश (Rain) के बाद मौसम विभाग (Meteorological Center) ने एमपी के 15 जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही प्रदेश के 16 जिलों में तेज हवा आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। इधर पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान ग्वालियर में रिकॉर्ड 44.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ-साथ आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज 16 जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। इधर शुक्रवार को सीजन में पहली बार 44.9 डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर से दर्ज किया गया। साथ ही गुना में 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। वहीं रतलाम, शिवपुरी, नौगांव में पारा 43 डिग्री से ज्यादा रहा।
नेता पुत्र की दबंगईः शराब दुकान के सामने की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जगहों पर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के3एल अनुसार, मध्य प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे भीषण गर्मी पड़ रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक