राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है। बुधवार को जबलपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जहां अगले 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। जिससे एमपी में बारिश का दौर शुरू हुआ है। अगले चार दिन तक कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश का दौर रहेगा। बारिश के स्ट्रांग सिस्टम से 15 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: रोजगार आधारित शिक्षा: रुझान एवं नए अवसर पर राष्ट्रीय कार्यशाला, CM डॉ मोहन आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, पंचायत उपचुनाव में 70.51 प्रतिशत मतदान, उद्यानिकी फसल मार्केटिंग सलाहकार बोर्ड की बैठक

इन जिलों में अलर्ट

जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। अन्य जिलों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश का दौर रहेगा।

ये भी पढ़ें: ये बह नहीं तैर रहे हैं! बारिश में सड़क बनी तालाब, स्विमिंग पुल समझकर तैराकी करने लगे बच्चे

अब तक औसत 21 इंच बारिश

मंगलवार को 20 जिलों में पानी गिरा। इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, हरदा और शाजापुर में भी बारिश का दौर रहा। रात में भी कई जिलों में बारिश हुई। इस मानसूनी सीजन में औसत 21 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 13.7 इंच बारिश होनी थी। इस हिसाब से 7.3 इंच बारिश अधिक हो चुकी है, जो 53 प्रतिशत ज्यादा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H