शब्बीर अहदम, भोपाल. मध्य प्रदेश में बारिश के तीन स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हैं. ऐसे में शिवपुरी, श्योपुर, मंडला, उमरिया, शहडोल, सागर, रीवा संभाग में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. आज रविवार को प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

बता दें कि भोपाल, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, राजगढ़, विदिशा और गुना में भारी बारिश का अलर्ट है. इस जिलों में अगले 24 घंटों में 8 इंच तक पानी गिर सकता है. जबकि अन्य जिलों में भी बारिश की दौर बना रहेगा.

सीजन का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम

मौसम वैज्ञानिक की मानें तो प्रदेश में बारिश के 3 स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं. इनमें दो ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है. इस वजह से अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा. यह सीजन का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम है.

जलस्तर में भी बढ़ोतरी

गौरतलब है कि नर्मदा नदी खतरे की निशान से ऊपर बह रही है. जबलपुर में बरगी बांध के खेट भी खोल दिए गए हैं. नर्मदा के घाटों के जलस्तर में भी 4 से 5 फीट बढ़ोतरी का अनुमान है. जबकि उमरिया में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H