शिखिल ब्यौहार, भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों से अलग-अलग जिलों में लगातार मूसलाधार पानी गिर रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक मानसून सुपर एक्टिव है। इंदौर और उज्जैन में भारी वर्षा की संभावना है। वहीं 30 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल, झारखंड और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात और अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र है।

यह भी पढ़ें: MP में देर रात CBI का छापा: इस मामले में टीम ने दी दबिश, मचा हड़कंप

जानिए भोपाल के मौसम का हाल

शनिवार को भोपाल के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा कि बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ बिजली चमकेगी और हल्की से मध्यम बारिश होगी। दिन और रात का तापमान क्रमशः 31 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। जबकि हवा की औसत गति 12 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: 24 अगस्त महाकाल आरती: हनुमान स्वरूप में बाबा महाकाल ने दिए दर्शन, यहां करें Live दर्शन

जानिए किन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग के मुताबिक छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों के लिए गरज, बिजली और अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, मुरैना और पांढुर्णा जिले में गरज चमक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज और निवाड़ी जिलों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें: बिजली कटौती से झल्लाए बीजेपी विधायक, अधिकारी को बोला निठल्ला, अब ऊर्जा मंत्री ने कही ये बात  

मध्य प्रदेश में मजबूत मौसम प्रणालियों के असर से अच्छी वर्षा की संभावना है। उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है। रामघाट और पुल पानी में डूब गए हैं। शुक्रवार को इंदौर में 71 मिमी, खंडवा में 62 मिमी और भोपाल में 53 मिमी वर्षा हुई थी। आज शनिवार से वर्षा की गतिविधियों तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m