भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को मानसून ने प्रदेश के सभी जिलों को कवर कर लिया है। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखी गई। वहीं मौसम विभाग ने आज कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आने वाले 3 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
गुरुवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। बारिश के चलते प्रदेश के तापमान मे गिरावट आई है। सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज हुआ। वहीं ग्वालियर क्षेत्र में भी मानसून की एंट्री हो गई है। जहां लोग भीषण गर्मी से परेशान थे, वहीं झमाझम बारिश होने से तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम के अनुसार, रतलाम, उज्जैन, धोलावाड, झाबुआ, पन्ना, दमोह, राजगढ़, खंडवा, उत्तरी विदिशा, देवास, भिंड, धार, मांडू, इंदौर, टीकमगढ़, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, महेश्वर, सागर, निवारी, ओरछा, जबलपुर, मैहर, सतना, भेड़ाघाट, कटनी, बालाघाट, सिवनी और डिंडोरी में तेज बारिश होने की संभावना है।
वहीं दतिया, रतनगढ़, बुरहानपुर, शिवपुरी, गुना, श्योपुरकलां, कूनो, मंदसौर, छतरपुर और खजुराहो में गरज चमक के साथ मध्यम से तीव्र बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आगर, ग्वालियर, मुरैना, नीमच, गांधी सागर अभयारण्य, अशोकनगर में तेज बारिश होने की संभावना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक