शब्बीर अहमद, भोपाल।MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अभी भी कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि कई इलाकों में घने कोहरे से राहत मिली है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहा, जबकि भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में सिर्फ मध्यम कोहरा छाया रहा। बर्फीली हवाओं ने राज्य के उत्तरी हिस्से को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।
READ MORE: MP Morning News: आज धूमधाम से मनाई जाएगी मकर संक्रांति, इंदौर और उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन यादव, उज्जैन में आज से पांच दिवसीय श्री महाकाल महोत्सव का आयोजन
आज सबसे ठंडे स्थान रहे – ग्वालियर 6.5 डिग्री, कटनी का करौंदी 4.7 डिग्री, सतना 5.3 डिग्री और नौगांव 5.5 डिग्री पर रहा। पचमढ़ी में 5.8 डिग्री, खजुराहो 6 डिग्री, दतिया 6.2 डिग्री, मंडला-राजगढ़ 6.4 डिग्री और रीवा में भी 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रहा, इंदौर 9.5 डिग्री, उज्जैन 11 डिग्री और जबलपुर में भी 9.5 डिग्री दर्ज हुआ। यानी बड़े शहरों में ठंड थोड़ी कम महसूस हुई, लेकिन उत्तरी और विंध्य क्षेत्रों में कंपकंपी जारी है।
READ MORE: 14 जनवरी महाकाल आरती: भांग, चंदन और सुगंधित पुष्पों की माला से भगवान महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 15 जनवरी से मध्य प्रदेश में नया मौसम सिस्टम एक्टिव होगा। यह सिस्टम एक-दो दिन में और मजबूत होगा, जिसके बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में मावठा (हल्की बूंदाबांदी या ओस जैसी ठंडी वर्षा) गिरने की संभावना है। फिलहाल शुष्क मौसम बरकरार रहेगा, लेकिन ठंड से पूरी राहत नहीं मिलेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


