शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में अब मानसूनी बारिश का आखिरी दौर चल रहा है, ऐसे में विदाई से पहले प्रदेश में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि अब धीरे-धीरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम होती नजर आएगी। इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार को शिवपुरी, गुना, निवाड़ी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी। 30 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
Madhya Pradesh Breaking News: सदस्यता अभियान के दूसरे चरण के पहले बीजेपी का महामंथन, CM मोहन बैठक में होंगे शामिल, अब मानसूनी बारिश का आखिरी दौर
मौसम विभाग के अनुसार, सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश का सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसकी वजह से अगले दो दिन तक कई जिलों में बारिश हो सकती है। इस सिस्टम का ज्यादा असर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में ज्यादा रहेगा। हालांकि दो दिन बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 28 सितंबर को शिवपुरी, गुना, निवाड़ी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में धूप खिली रहने का अनुमान जताया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
इन जिलों में अच्छी बारिश
इस साल प्रदेश के मंडला जिले में सबसे ज्यादा 1524 मिमी पानी बरसा है। सिवनी में 1440.18 मिमी और श्योपुर में 1320.8 मिमी बारिश हुई है। भोपाल में 1275.842, इंदौर 801.116, जबलपुर 1151.382, ग्वालियर 1137.92 और उज्जैन में 775.716 मिमी बारिश हुई है। सागर, निवाड़ी, डिंडौरी, सीधी और छिंदवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां 1270 मिमी से ज्यादा पानी बरसा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक