शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। लोगों को दिन में गर्मी तो रात में सर्दी का अहसास हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अगले दो दिनों तक बादल छाने के आसार हैं। उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से मध्यप्रदेश के कई शहरों में अगले दो दिन 13-14 दिसंबर को बादल छाएंगे। राजधानी भोपाल में भी बादल रहेंगे। ऐसे में दिन में सर्दी का असर बढ़ सकता है। 

MP Morning News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष का हो सकता है ऐलान, CM डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों की बुलाई बैठक

गुरुवार सुबह नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मध्यम कोहरा रहा। बुधवार को रायसेन, पचमढ़ी और मलाजखंड सबसे ठंडे रहे। यहां दिन का टेम्प्रेचर 22-23 डिग्री के बीच ही रहे। बुधवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री, इंदौर में 25.2 डिग्री, ग्वालियर में 26.6 डिग्री, उज्जैन में 25.5 डिग्री और जबलपुर में 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। 

मोहन कैबिनेट के निर्णय की मुरीद हुई पूर्व CM उमा भारती: सोशल मीडिया X पर की सराहना

मौसम विभाग ने बताया कि 13 दिसंबर को जबलपुर में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री, ग्वालियर में 26.6 डिग्री, उज्जैन में 25.5 डिग्री, इंदौर में 25.2 डिग्री और भोपाल में 25.8 सेल्सियस रहा. उमरिया में 24.5, सीधी में 25.4, सतना में 26.3, सागर में 25, रीवा में 26.4, सिवनी में 24.2, नौगांव में 26.1, नरसिंहपुर में 24, मंडला में 26.6, खजुराहो में 25, दमोह में 26.2, टीकमगढ़ में 26.5, छिंदवाड़ा में 25.8, शिवपुरी में 25, रतलाम में 28.2, खरगोन में 27 डिग्री, खंडवा में 27.5, नर्मदापुरम में 28, गुना में 26.2, धार में 24.3, बैतूल में 24.7, मलाजखंड में 23, पचमढ़ी में 22.2 और रायसेन में 22 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। 

इन शहरों में रातें सबसे ठंडी

मंगलवार-बुधवार की रात राजगढ़ में पारा 7.2 डिग्री रहा। पचमढ़ी में 8.8 डिग्री, दतिया में 10 डिग्री, रायसेन में 10 डिग्री रहा। बाकी शहरों में 14-15 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया।

MP Weather

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus