शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही पूरे प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी है। आपको बता दें मानसून ने पूरे मध्य प्रदेश को कवर कर लिया है। यही कारण है कि प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक प्रदेश में आंधी बारिश और गरज चमक की स्थिति बनी रहेगी। 

1 जुलाई महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार दर्शन

भारी बारिश की चेतावनी

रविवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में पानी गिरा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 1 जुलाई को भी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में विदिशा, रायसेन, बैतूल, रतलाम, उज्जैन शाजापुर आगर मालवा मंदसौर मुरैना शिवपुर कला अनूपपुर डिंडोरी कटनी जबलपुर छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट दमोह सागर छतरपुर टीकमगढ़ जिले शामिल हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में उमड़ा जन सैलाब, भारी बारिश में भींगते हुए लोगों ने लिया शिव पुराण कथा का आनंद, भीड़ इतनी कि पंडाल पड़ गया छोटा

बारिश के कारण ठंडा हुआ माहौल

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश भर में मौसम ठंडा हो चला है। रविवार को शाजापुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा है। यहां दिन का तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि रात में यह 22.4 डिग्री दर्ज किया गया था। उज्जैन में 32.2 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 30.2 डिग्री, इंदौर में 31.6 डिग्री, ग्वालियर में 34.6 डिग्री, जबलपुर में 30.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m